Site icon News Today Chhattisgarh

US Elections 2024: डोनाल्ड ट्रंप को वोट देना इस शख्स को पड़ गया भारी, नाराज बीवी ने थमाया तलाक का नोटिस, पति के उड़े होश

US Elections 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों से बाकी दुनिया बदले न बदले, एक व्यक्ति की पूरी दुनिया जरूर बदल गई है. इस व्यक्ति ने हालिया चुनावों में विजेता साबित हुए डोनाल्ड ट्रंप को वोट दिया था. लेकिन इससे उसकी पत्नी खफा हो गई और तलाक का नोटिस भिजवा दिया. पति ने सोशल मीडिया पर दुखड़ा रोते हुए लिखा कि उसे यकीन नहीं हो रहा कि राजनीति के चलते शादी टूट सकती है. उसने हैरानी जताई कि तलाक के कागजात इतनी जल्दी कैसे भिजवाए जा सकते हैं. ट्रंप ने 5 नवंबर को हुए चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के खिलाफ जीत हासिल की थी.

ट्रंप का मुकाबला पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन से होना था. खराब सेहत का हवाला देकर बाइडेन रेस से हटे तो उनकी जगह उपराष्‍ट्रपति कमला हैरिस ने ली. ट्रंप और हैरिस का चुनाव अभियान बेहद तीखा और ध्रुवीकरण करने वाला रहा. जब नतीजे आए तो बहुतों की उम्मीदें टूट गईं. एक अमेरिकी नागरिक के लिए यह नतीजा बड़े भयानक झटके के रूप में आया. उसके दरवाजे पर तलाक के पेपर्स पहुंच गए.

बॉलीवुड के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में भी हड़कंप, Akshara Singh को मिली जान से मारने की धमकी, मांगी 50 लाख की रंगदारी, FIR दर्ज

US Elections 2024: इस व्यक्ति ने अपनी कहानी सोशल मीडिया पर लिख डाली. कहा, ‘मैंने ट्रंप को वोट दिया, मेरी बीवी ने मुझे तलाक के कागजात भिजवा दिए. मैं क्या करूं? मुझे तो पता भी नहीं था कि तलाक के पेपर्स इतनी जल्दी भेजे जा सकते हैं’. इस पोस्ट को करोड़ों लोगों ने देखा है, लाखों ने लाइक और शेयर किया है. शख्स ने लिखा, ‘मुझे यह भी नहीं पता कि क्या कहना है. मैं हैरान हूं कि मैंने किसी ऐसे व्यक्ति से शादी की जो राजनीति के लिए अपना पूरा जीवन बर्बाद करने को तैयार है. पिछले हफ़्ते हम खुश थे, आज हम तलाक ले रहे हैं. व्यक्ति ने आगे कहा, ‘बात करने को राजी नहीं. कहती है कि कुछ भी हो, उसका मन नहीं बदलेगा.’

कुछ को इस बंदे पर तरस आया तो बहुत सारे लोग हैरान थे. कुछ ने कहा कि शायद यही होना लिखा था. एक कमेंट में कहा गया, ‘हे भगवान, जब सब तूफान थमेगा तब उसे खुशी होगी कि वह जा चुकी है. अगर वह उसे इस बात के लिए छोड़ सकती है, तो वह पहले से ही इसके लिए तैयारी थी और बहाने की तलाश में थी.’

Exit mobile version