US Election Results 2024: ‘हाथी’ के सामने ‘गधा’ फेल! अमेरिका में फिर एक बार ट्रंप सरकार, रिपब्लिकन हुए बहुमत के पार

0
156

US Election Results 2024: अमेरिकी चुनाव में सबसे बड़े स्विंग स्टेट के तौर पर मशहूर पेंसेल्वेनिया में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को जीत हासिल हो गई है. सातों स्विंग स्टेट में ट्रंप ने पहले से ही बढ़त बना रखी थी.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024
नतीजे

  • डोनाल्ड ट्रंप – 277 (बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया)
  • कमला हैरिस – 226

नतीजे अभी आने बाकी – 35

  • ट्रंप आगे – 35
  • हैरिस आगे – 0

जीत + लीड

  • ट्रंप – 277 + 35 = 312
  • हैरिस – 226

डोनाल्ड ट्रंप को बहुमत मिलते ही अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले ने उन्हें एक्स पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि “संयुक्त राज्य अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई, डोनाल्ड ट्रंप… भगवान आपको आशीर्वाद दें और आपका मार्गदर्शन करें.”

अमेरिका 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप 6 नवंबर 2024 को अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे. वहीं, कमला हैरिस अपने समर्थकों को कल संबोधित करेंगी.