दिल्ली : यूपीएससी के इस भर्ती अभियान के माध्यम से 52 पद पर भर्ती करेगा। इन पद के लिए उम्मीदवार आज शाम तक ही अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है। यूपीएससी के बीते दिनों एक नोटिफिकेशन जारी कर कई पद पर वैकेंसी निकाली थी।
जिसके लिए आवेदन करने का उम्मीदवारों के पास आज आखिरी मौका है। इस भर्ती अभियान के तहत 52 पद पर भर्ती की जानी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अधिसूचना के अनुसार ये भर्ती अभियान प्रॉसिक्यूटर के 12 पद, स्पेशलिस्ट के 28 पद, वेटनरी ऑफिसर के 10 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 2 पद पर भर्ती की जाएगी.
पात्रता
- प्रोसिक्यूटर: उम्मीदवार का लॉ में ग्रेजुएट होना जरूरी है. साथ ही अभ्यर्थी के पास एक साल का अनुभव होना चाहिए. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- स्पेशलिस्ट कैडर: अभ्यर्थी के पास एमबीबीएस की डिग्री, पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा आवेदक के पास तीन वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है. उम्मीदवार की उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
- असिस्टेंट प्रोफेसर: उम्मीदवार के पास आयुर्वेद मेडिसिन में डिग्री या पीजी डिग्री होनी चाहिए. इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 50 वर्ष तय की गई है.
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदक को 25 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल करके या वीजा/मास्टर क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग इस्तेमाल करके कर सकते हैं. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. इस भर्ती अभियान से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.