संघ लोक सेवा आयोग, UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट (UPSC Civil Service final result 2021) जारी कर दिया है. जिसके बाद परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जारी परिणामों के अनुसार श्रुति शर्मा ने परीक्षा में देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है. खास बात यह है कि टॉप 3 में तीनों लड़कियां हैं.
बताते चलें कि श्रुति ने सेंट स्टीफन कॉलेज एवं जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है. वहीं जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी से यूपीएससी सिविल सर्विसेस परीक्षा की तैयारी की है.
गौरतलब है कि यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्रारंभिक परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी. जिसका रिजल्ट 29 अक्टूबर को जारी किया गया था. वहीं मुख्य परीक्षा 7 जनवरी से 16 जनवरी तक हुई थी. जिसका रिजल्ट 17 मार्च 2022 को जारी किया गया था. इसके बाद इंटरव्यू 5 अप्रैल से 26 मई तक चले थे. अब परीक्षा का अंतिम रिजल्ट जारी किया गया है.
