उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड, UPRVUNL ने असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके तहत उम्मीदवारों से आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 23 मई 2022 से शुरू हो गई है. इसके बाद उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर 14 जून 2022 तक पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
कुल 125 असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. जिनमें मैकेनिकल के 62, इलेक्ट्रिकल के 29, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन के 17, कंप्यूटर साइंस के 5 एवं सिविल के 12 पद शामिल हैं.
शैक्षिक योग्यता
पदों के लिए 65% अंकों के साथ इंजीनियरिंग पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
पदों के लिए आयु सीमा की बात करें तो यह न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित है.
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1180 रुपए जमा करना होगा. हालांकि यूपी के एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 826 रुपए है.
सैलरी
पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 56100 से लेकर ₹117500 तक का मासिक वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया
पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं मेरिट के माध्यम से किया जाएगा. भर्ती संबंधी अधिक जानकारी इसके नोटिफिकेशन में पढ़ी जा सकती है. नोटिफिकेशन की डायरेक्ट लिंक नीचे साझा की गई है.
