रिपोर्टर – शैलेंद्र कुमार द्विवेदी
बलरामपुर / छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज इलाके के SDM और तहसीलदार गुमशुदगी को लेकर बवाल मचा है | पिछले 24 घंटे से दोनों लापता बताये जा रहे है | इलाके के कांग्रेसी विधायक ने उनकी खोजबीन शुरू की है | उनके मुताबिक दोनों अफसर पिछले 24 घंटे से गायब हैं। उनके मोबाइल नंबर भी बंद हैं | उन्होंने बताया कि अफसरों के परिजनों व अधीनस्थों को भी कोई जानकारी नहीं है। चिंता में डूबे स्थानीय कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने दोनों अफसरों की सूचना देने पर 1100 रुपए इनाम देने की घोषणा की है। विधायक बृहस्पति सिंह ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट वायरल कर लापता अधिकारियों का पता ठिकाना लगाने के लिए आम लोगों से गुहार लगाई है | हालांकि स्थानीय थाने में गुमशुदगी को लेकर कोई सूचना दर्ज नहीं की गई है |
ये भी पढ़े : राजधानी रायपुर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई , शराब बनाने वाली नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़ , मध्यप्रदेश की शराब जब्त
उधर दोनों अफसरों को लेकर प्रशासन के पास भी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है | उधर रामानुजगंज के विधायक बृहस्पत सिंह ने एसडीएम और तहसीलदार के अचानक लापता होने को लेकर जो पोस्ट वायरल किया है ,वह चर्चा का विषय बनी हुई है | विधायक बृहस्पत सिंह ने पोस्ट में लिखा है कि, एसडीएम अभिषेक गुप्ता और तहसीलदार विवेक चंद्र लापता है और उनका फोन भी बंद आ रहा है उन्होंने यह भी लिखा है कि दोनों वरिष्ठ अधिकारी अपने निवास पर भी नहीं है, और उनका कहीं भी पता नहीं चल रहा है।
ये भी पढ़े : कर्नाटक के शिवमोगा में विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में हुआ जबरदस्त धमाका , कम से कम 8 मजदूरों की मौत , पीएम मोदी ने जताया दुख
पोस्ट में यह भी लिखा गया है कि दोनों अफसरों का मोबाइल भी बंद आ रहा है। इन दोनों अधिकारियों के संबंध में किसी को कोई जानकारी मिले तो वे तत्काल रामानुजगंज थाने को सूचित करेंगे। सूचना देने वाले व्यक्ति को 1100 रुपए का इनाम दिया जाएगा। विधायक ने पोस्ट के साथ दोनों की फोटो भी लगाई है।चर्चा यह भी है कि यह मामला स्थानीय राजनीति से भी जुड़ा हुआ है | बताया जा रहा है कि विधायक समेत कार्यकर्ताओं का फोन अफसरों द्वारा रिसीव नहीं करने पर गुमशुदगी की चर्चा छिड़ गई | हालांकि न्यूज़ टुडे संवादाता ने जब अफसरों से किसी तरह से संपर्क किया तो पता पड़ा कि वे रामचंद्रपुर में नया तहसील भवन का जायजा लेने रवाना हुए थे | उनके अधीनस्थ अफसर और कुछ लोग भी उनके साथ थे। एसडीएम अभिषेक गुप्ता ने दावा किया कि जहां जमीन देखने गए थे, वहां मोबाइल नेटवर्क की समस्या है। वे लापता नहीं बल्कि सुरक्षित है |