सैफ अली खान की सीरीज तांडव पर हंगामा जारी, सीरीज पर धार्म‍िक भावनाएं आहत करने का आरोप ,सीन हटाने के बाद भी ‘तांडव’ के मेकर्स को राहत नहीं, पूछताछ करने मुंबई पहुंची UP पुलिस 

0
3

मुंबई / सैफ अली खान की सीरीज तांडव पर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है |  सीरीज पर धार्म‍िक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया जा रहा है |  बीते सोमवार खबर आई थी कि ‘तांडव’ के मेकर्स के खिलाफ लखनऊ में FIR दर्ज करवाई गई है |  इसमें अमेज़न प्राइम इंडिया की हेड ऑफ ओरिजिनल कंटेंट अपर्णा पुरोहित, शो के क्रिएटर और डायरेक्टर अली अब्बास ज़फ़र, राइटर गौरव सोलंकी, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्णा और अन्य लोगों के नाम थे |  और अब 6 शहरों में एफआईआर दर्ज होने के बाद यूपी पुलिस मेकर्स से पूछताछ करने के लिए मुंबई पहुंच गई है |     

टीम बुधवार सुबह ही मुंबई पहुंची |  बताया जा रहा है कि FIR में जितने भी लोगों का नाम है, पुलिस डायरेक्टर अली अब्बास ज़फ़र, अमेजन की हेड अपर्णा पुरोहित, प्रोड्यूसर हिमांशु किशन मेहरा और लेखक गौरव सोलंकी सभी  से पूछताछ करने वाले हैं |  टीम पहले मदद के लिए मुंबई पुलिस को अप्रोच करेगी |  मुंबई पुलिस को भी ‘तांडव’ के खिलाफ शिकायत मिल चुकी है |  बीजेपी एमपी राम कदम ने मुंबई के घाटकोपर स्टेशन में शो के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी |  हालांकि, पुलिस ने कोई FIR दर्ज नहीं की थी | अब देखने लायक होगा कि मुंबई पुलिस यूपी की स्पेशल टीम को कैसे असिस्ट करती है | 

शो पर देशभर में हंगामा मचा हुआ है |  बीजेपी सांसद ने भी शो पर एक्शन लेने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लेटर लिखा था |  बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अमेज़न प्राइम इंडिया के अधिकारियों को लीगल नोटिस भेजा था | यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मेकर्स को चेतावनी दी थी |  उनके सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने अली अब्बास ज़फ़र, मोहम्मद ज़ीशान अयूब, हिमांशु और गौरव सोलंकी को टैग कर लिखा था,यूपी पुलिस मुंबई निकल चुकी है |  वो भी गाड़ी से. FIR में मज़बूत धाराएं लगी हैं | धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कीमत तो चुकानी ही पड़ेगी | श्री उद्धव ठाकरे जी, उम्मीद है आप इनके बचाव में नहीं आएंगे | 

मालूम हो कि तांडव सीरीज का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है |  सीरीज में सैफ अली खान, जीशान आयूब,सुनील ग्रोवल, तिग्मांशु धूलिया जैसे कई बड़े सितारे काम कर रहे हैं |  सबसे ज्यादा विवाद जीशान आयूब और उनके एक सीन को लेकर देखने को मिल रहा है |  सीरीज के पहले ही एपिसोड में जिस अंदाज में जीशान भगवान शिव बन स्टेज से बयानबाजी कर रहे हैं, उससे संत समाज नाराज नजर आ रहा है |  बता दें कि शो के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फ़र ने पूरी टीम की तरफ से माफी मांगते हुए एक स्टेटमेंट रिलीज़ किया था |  कहा कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो माफी मांगते हैं |  मामला इतने पर भी शांत नहीं हुआ |  जिसके बाद एक और स्टेटमेंट रिलीज़ किया |  कहा कि जिन सीन्स पर आपत्ति उठाई गई है, उन्हें शो से हटाया जाएगा |  सूचना और प्रसारण मंत्रालय का आभार भी जताया | 

ये भी पढ़े : अमेरिका में नए राष्ट्रपति जो बाइडन अब से कुछ देर बाद लेंगे शपथ, हाथो में होगी 127 साल पुरानी घरेलू बाइबल, भारत समेत विश्व के सभी देशो में देख सकेंगे समारोह, भारत -अमेरिकी संबंधो को लेकर नई इबारत आज से, भारतवंशियो को सरकार में मौका