महाकाल की नगरी उज्जैन में लव जिहाद को लेकर बवाल, कथित ‘विकास’ निकला ‘वसीम’, ड्राइविंग लाइसेंस से खुलासा, पीड़ित महिला ने धोखाधड़ी – लव जिहाद की दर्ज कराई शिकायत, जाँच में जुटी पुलिस

0
17

उज्जैन / मध्य प्रदेश में लव जिहाद को लेकर नए कानून की पैरवी के बीच उज्जैन में बवाल मचा है। लव जिहाद का एक मामला सामने आने के बाद युवक की हकीकत को लेकर लोग हैरत में है। उधर पीड़ित महिला ने यौन शोषण और लव जिहाद को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बताया जाता है कि एक युवक अपना नाम बदलकर स्थानीय एक महिला के साथ 2 साल तक शारीरिक शोषण करता रहा। इस युवक ने विकास नाम बताकर उससे पहले दोस्ती की और फिर प्यार का हवाला देकर शारीरिक संबंध बनाए। पूरे 2 सालों तक इस युवक ने अपने असल नाम पर पर्दा डाले रखा। लेकिन कुछ दिन पूर्व इस महिला को पर्स में विकास का ड्राइविंग लाइसेंस मिला तो उस पर उसका नाम वसीम दर्ज था। यह देखकर महिला का माथा ठनका | नाम और धर्म की असलियत सामने आने के बाद वसीम और पीड़ित महिला के बीच वाद – विवाद हुआ। महिला ने आखिरकार वसीम के खिलाफ पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। बताया जाता है कि पीड़ित महिला तलाकशुदा है।

यह महिला अपने पति से तलाक के बाद उज्जैन में ही रह रही थी। उसने बताया कि 2 साल पहले उसकी मुलाकात विकास नाम के युवक से हुई थी। विकास ने उसे नागदा का रहने वाला बताया था। उसने बताया कि विकास अक्सर उसके साथ मंदिर जाता, लेकिन बाहर ही खड़ा रहता था। वजह पूछे जाने पर उसने खुद को नास्तिक बताया था। लिहाजा महिला ने इस मामले को नजरअंदाज कर दिया। लेकिन हाल ही में उसके पर्स ने इस राज पर से पर्दा हटा दिया। विकास का वसीम नाम से ड्राइविंग लाइसेंस मिला।

पीड़ित महिला ने बताया, ‘मुझे वसीम नाम का लड़का विकास नाम से मिला था | एक जया नाम करके लेडी से जो मेरे घर के सामने किराए पर रहती थी, उन्होंने मुझे कुछ मदद के लिए उससे मिलवाया था कि यह विकास है, आपकी मदद करेंगे | बाद में वह रिलेशन में जुड़ गया | उसने अपना हिन्दू नाम ही बताया और कहा कि वो राजपूत है. अभी 2 महीने पहले पता चला कि वह वसीम है और अपना नाम बदलकर मुझे शादी का झांसा देकर मेरा शोषण कर रहा था’ |

ये भी पढ़े : युवती की अश्लील तस्वीरें खींच दोस्त ही करने लगा रुपयों की डिमांड , मुराद पूरी नहीं होने पर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी तस्वीरें, शिकायत के बाद पुलिस गिरफ्त में ब्लैकमेलर युवक

उधर मामले के तूल पकड़ने के बाद उज्जैन के एएसपी अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि ‘महिला थाने के अंतर्गत एक पीड़िता ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है और उसने यह आरोप लगाया है कि एक युवक ने नाम बदलकर उसके साथ दोस्ती की और उसके बाद उसके साथ में गलत काम किया. दोनों लगभग 2 साल संपर्क में थे | अभी पीड़िता ने यहां पर आकर रिपोर्ट लिखवाई है, जिसके आधार पर महिला थाने के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है. फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है.’