
रायपुर / रायपुर में समता कॉलोनी स्थित गोयल अस्पताल में कोहराम मच गया है | यहां अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही पूर्वक एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन लगाने का आरोप लगा है | इंजेक्शन लगाने के फौरन बाद पीड़ित युवती की मौत हो गई | घटना से नाराज युवती के परिजन और सैकड़ों लोगों ने अस्पताल को घेर लिया है | अस्पताल के अंदर और बाहर जमकर हंगामे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची |
मृत युवती के परिजनो का आरोप है कि लापरवाही और कबाड़ के इंजेक्शन का इस्तेमाल करने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग का अमला हाथ पर हाथ धरे बैठा है | उनका आरोप है कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग निजी अस्पतालों पर नियमनुसार कार्रवाई नहीं करता | इसके चलते मरीजों की बेमौत जान जा रही है | बताया जाता है कि बढ़ईपारा निवासी 30 वर्षीय युवती को हल्का सर्दी बुखार होने की शिकायत के बाद परिजन उसे लेकर गोयल अस्पताल लाए थे | यहां नर्सिंग कर्मियों ने उसे इंजेक्शन लगाया जिसके बाद युवती का शरीर नीला पड़ने लगा और थोड़ी देर में युवती की मौत हो गई |

उधर अस्पताल
प्रबंधन ने ऐसी किसी भी लापरवाही से इंकार किया है | हंगामे के बाद डॉक्टर्स एसोशिएशन ने राजधानी के सभी निजी
अस्पतालों में काम बंद करने की चेतावनी दी है | IMA के पदाधिकारी डॉक्टर राकेश गुप्ता ने अस्पताल को सुरक्षा देने और घटना की जांच करने की मांग की है | फ़िलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर विवेचना शुरू कर दी है | मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिफर किया गया है |