उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने जूनियर इंजीनियर के पद पर नौकरियों के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल, 2022 है. सभी पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 25 मार्च से 18 अप्रैल के बीच आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों के लिए नौकरी के लिए जारी की गई नोटिफिकेशन को पढ़ना जरूरी है.
यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर इस जॉब से जुड़ी सभी जानकारियों को प्राप्त किया जा सकता है. 25 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
read also – राजधानी रायपुर में शराबियों ने मंदिरा दुकान में गार्ड के साथ की मारपीट फिर बीयर बोतल से किया हमला , आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाना होगा. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक
https://www.upenergy.in/uppcl/en
पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं. वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों को अपना फॉर्म भरना होगा, साथ ही कुछ जरूरी बातों का ध्यान भी रखना होगा.
इन बातों का रखें खास ख्याल
आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 25 मार्च, 2022
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 18 अप्रैल, 2022
एसबीआई चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 20 अप्रैल, 2022
ऑनलाइन परीक्षा : मई 2022
सैलरी: 44,900/- प्रति माह
अनारक्षित और ओबीसी के लिए सबसे अधिक सीटें
अनारक्षित – 10 पद, ईडब्ल्यूएस – 2 पद, ओबीसी – 7 पद, एससी – 6 पद, एसटी – कोई सीट नहीं