इस वक्त उत्तर प्रदेश के लाखों छात्रों की निगाहें 10वीं और 12वीं के रिजल्ट पर टिकी हुई हैं. हर कोई यह जानना चाहता है कि रिजल्ट कब घोषित किया जाएगा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने भी रिजल्ट घोषित करने के लिए अपनी कमर कस ली है. जल्द ही बोर्ड रिजल्ट की तारीखों का ऐलान कर सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी बोर्ड ने कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया है. पिछले दिनों शुरू की गई प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी संपन्न हो चुके हैं. यूपी बोर्ड ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकेंगे.
कब तक जारी होगा UP Board Result 2022
यूपी बोर्ड के अधिकारियों ने पिछले दिनों संकेत दिए थे कि 10वीं और 12वीं के परिणाम जून के पहले सप्ताह यानी 1 से 7 जून के बीच घोषित किए जा सकते हैं. हालांकि प्रैक्टिकल परीक्षाओं की वजह से इसमें कुछ देरी होने की आशंका जताई जा रही है. अगर बोर्ड पहले सप्ताह में परिणाम जारी नहीं कर सका, तो नतीजे 15 जून तक जारी कर दिए जाएंगे. कुल मिलाकर बोर्ड ने तैयारियां पूरी कर ली और उम्मीद है कि नतीजेे जून के पहले सप्ताह में ही घोषित कर दिए जाएंगे. इस साल यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए करीब 52 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. कक्षा 10 के 27.80 लाख और कक्षा 12 के 24.10 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. इन सभी छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.
UP Board Result 2022: इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक
- सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
- वेबसाइट के होमपेज पर UPMSP UP Board result लिंक पर क्लिक करें.
- अब एक सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ समेत जरूरी डिटेल दर्ज करनी होगी.
- डिटेल भरने के बाद आपको Submit पर क्लिक करना होगा. ऐसा करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब आप रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें.
