UP: रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ा, फिर दी ऐसी सजा कि कांप गई रूह, तीन गिरफ्तार….

0
12

बरेली: बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में गोलगप्पे बेचने वाला युवक आधी रात को दूसरे समुदाय की प्रेमिका से मिलने पहुंच गया। युवती के परिजनों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद प्रधान की मौजूदगी में ग्रामीणों ने उसे खंभे से बांधकर पीटा। लहूलुहान युवक को एक बुजुर्ग ने किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छुड़ाकर भगाया। तीसरे दिन घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने अपनी ओर से रिपोर्ट दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

झांसी निवासी युवक पांच साल से फरीदपुर के एक गांव में रहकर गोलगप्पे बेच रहा है। बताते हैं कि दूसरे समुदाय की युवती से उसका प्रेम प्रसंग हो गया। तीन दिन पहले आधी रात में वह प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो परिजनों ने उसे पकड़ लिया। गांव के चौराहे पर बिजली के खंभे से बांधकर उसे पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने उसे बुरी तरह पीटा। जब उसके सिर से खून बहने लगा तो एक बुजुर्ग ने रस्सी खोलकर उसे भगा दिया। अब इस घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है।

चर्चा है कि मामला फरीदपुर थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह की जानकारी में था, पर उन्होंने जांच कराने की जहमत नहीं उठाई। हल्का पुलिस गांव जाकर मामला रफा-दफा कर आई। जब वीडियो वायरल हुआ तो एसएसपी की फटकार पर इंस्पेक्टर जांच करने पहुंचे। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच कराई गई। पीड़ित युवक नहीं मिला। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है।