Site icon News Today Chhattisgarh

फिर पलटी UP पुलिस की गाड़ी, विकास दुबे कांड की तर्ज पर गैंगस्टर को मुंबई से लखनऊ ला रही यूपी पुलिस की गाड़ी पलटी, बदमाश फिरोज की मौत, 2 पुलिसकर्मी

लखनऊ / मध्यप्रदेश के गुना जिले में यूपी पुलिस की गाड़ी एक बार फिर से पलट गई। यूपी पुलिस की टीम मुंबई से गैंगस्टर फिरोज खान को लेकर लौट रही थी। गाड़ी पलटने के बाद गैंगस्टर फिरोज खान की मौत हो गई है। वहीं, हादसे में 4 लोग घायल हैं। घटना जिले के चांचौड़ा थाना क्षेत्र के पाखरियापुरा टोल से 1 किलोमीटर आगे की है। गुना के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के ठाकुरगंज पुलिस थाने की पुलिस ने महाराष्ट्र के पालघर जिले के नाला सोपारा इलाके से आरोपी फिरोज अली को गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था |

पुलिस दल आरोपी को लेकर लखनऊ जा रहा था तभी उनका वाहन तेज रफ्तार के चलते पलट गया और पलटते हुए सड़क के दूसरी तरफ चला गया | हादसे में आरोपी फिरोज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई | पुलिस के मुताबिक कार के सामने अचानक नील गाय आ गई |उन्होंने बताया कि हादसे में दो पुलिस कर्मियों सहित चार लोग घायल हो गए हैं | घायलों को राजगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती करा गया है |

ये भी पढ़े : मध्यप्रदेश के स्पेशल DG की पिटाई को लेकर विवाद, अवैध संबंधों के चलते पति- पत्नी के बीच विवाद, पीड़ित पत्नी ने की DGP से शिकायत, वीडियो वायरल

पुलिस के वाहन में आरोपी फिरोज का एक रिश्तेदार भी सवार था जिसे पुलिस आरोपी की पहचान के लिए अपने साथ ले गई थी | कानपुर के बिकरु गांव में 2 जुलाई की रात 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने के बाद फरार गैंगस्टर विकास दुबे को भी उज्जैन से यूपी वापस लाते वक्त पुलिस की गाड़ी पलट गई थी | तब यूपी पुलिस के अधिकारियों ने बताया था कि कानपुर से 17 किलोमीटर पहले सड़क पर अचानक मवेशियों का झुंड आ गया था | 

Exit mobile version