UP NEWS: डॉक्टर ने बाईं आंख की जगह, दाईं आंख का कर दिया ऑपरेशन, घर वाले हैरान रह गए

0
88

UP NEWS: ग्रेटर नोएडा के एक डॉक्टर की लापरवाही ने 7 साल के एक बच्चे की आंखों के साथ जरूर खिलवाड़ किया है. दरअसल बच्चे के पिता उसकी आंख का ऑपरेशन कराने के लिए अस्पताल गए हुए थे. बच्चे की बाईं आंख में दिक्कत थी, जिसमें से अक्सर पानी निकलता रहता था. ऑपरेशन भी इसी आंख का होना था. लेकिन जब ऑपरेशन हुआ तो घर वाले दंग रह गए, क्योंकि ऑपरेशन बाईं आंख का नहीं बल्कि दाईं आंख का किया गया था, जो बिल्कुल ठीक थी. माता-पिता ने जब डॉक्टर से शिकायत की तो डॉक्टर और स्टाफ ने उनके साथ बदसलूकी की.

मामला 12 नवंबर का है. नितिन भाटी के 7 साल के लड़के युधिष्ठिर की बाईं आंख से अक्सर पानी आता रहता था. नितिन भाटी उसका इलाज कराने ग्रेटर नोएडा स्थित आनंद स्पेक्ट्रम अस्पताल में गए. जाँच के बाद डॉक्टर आनंद वर्मा ने उन्हें बताया कि उसकी आँख में प्लास्टिक जैसी कोई चीज़ है. इसलिए ऑपरेशन करना पडे़गा. ऑपरेशन का खर्च बताया गया- 45 हजार रुपये. ऑपरेशन तो हुआ, लेकिन दूसरी यानी दाईं आंख का. बच्चा जब घर पहुंचा तो मां ने देखा कि पट्टी बाईं आंख की जगह दाईं आंखो पर बंधी हुई है. इसके बाद माता-पिता ने डॉक्टर से शिकायत की, लेकिन डॉक्टर और उसके स्टाफ ने उनके साथ बदसलूकी की.

UP NEWS: CMO से की शिकायत
बच्चे के घर वालों ने अस्पताल में हंगामा किया और गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) से शिकायत की. लड़के के पिता नितिन भाटी ने अपनी शिकायत में डॉक्टर का लाइसेंस रद्द करने और अस्पताल को सील करने की भी मांग की है. पुलिस ने बताया कि जांच शुरू हो गई है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी.

इससे एक दिन पहले ही तमिलनाडु में एक सरकारी डॉक्टर पर जानलेवा हमला होने की घटना सामने आई थी. डॉक्टर पर हॉस्पिटल में ही चाकू से वार किया गया. बताया जा रहा है कि डॉक्टर पर ये हमला एक मरीज के बेटे ने किया, जिनका हॉस्पिटल में कैंसर का इलाज चल रहा है. तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम के मुताबिक हमले में चार लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है. इनमें से दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है.