UP News: बस्ती में आयोजित उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टाफ भर्ती परीक्षा 2025 में मुन्नाभाई पकड़ा गया है. आरोपी अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार लिया है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टाफ भर्ती परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा सेंटरों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही थी, तभी बस्ती की सेंट जेवियर्स हाई स्कूल पचपेडिया से जानकारी आई कि एक युवक संदिग्ध है जो खुद परीक्षार्थी नहीं है. मौके पर विद्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों को विद्यालय प्राचार्य इतेन्द्र कुमार ने सूचना दी.
विद्यालय के प्राचार्य ने पुलिस को बताया कि, एक अभ्यर्थी जिसका नाम अजय यादव पुत्र संतोष कुमार निवासी दतावली थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद, दूसरे अभ्यर्थी अयोध्या प्रसाद पुत्र स्वर्गीय हीरालाल निवासी गौहन्ना भिखारीपुर जिला अंबेडकर नगर के स्थान पर परीक्षा दे रहा है. सूचना प्राप्त होने पर मौके पर उपस्थित दरोगा अयुब खान फोर्स के साथ पहुंचे और अभियुक्त अजय यादव से प्राथमिक पूछताछ की. जिसमें सूचना सत्य पाई गई. विद्यालय के प्राचार्य के तरफ से दिए गए लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर स्थानीय थाने में केस दर्ज किया गया है.
दिल्ली पुलिस का अवैध घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई, 9 बांग्लादेशी नागरिकों को लिया हिरासत में…
आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश परीक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आरोपी अजय यादव पुत्र संतोष कुमार निवासी दतावली थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद को हिरासत पुलिस में लिया गया है. उपरोक्त घटना मे अन्य अभियुक्तगण की संलिप्ता के सम्बन्ध मे पूछताछ व जांच कोतवाली पुलिस कर रही है. प्रदेश में चल रहे सिविल कोर्ट स्टाफ परीक्षा में बस्ती के एक सेंटर पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. जिले के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, पचपेड़िया परीक्षा केंद्र पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया. वह दूसरे की जगह परीक्षा देने आया था. एएसपी ओपी सिंह ने बताया प्रधानाचार्य की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. युवक से पूछताछ जारी है.