UP NEWS: मेरा मसाज कराना भी मुश्किल- पूर्व WFI चीफ बृजभूषण सिंह, वीडियो वायरल 

0
51

कैसरगंज: UP NEWS: यूपी की कैसरगंज सीट से बीजेपी के पूर्व सांसद और पूर्व WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह का एक वीडियो चर्चाओं में है। इसमें बृजभूषण शरण सिंह मसाज के दौरान गाना गाते हुए नजर आ रहे है। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

बृजभूषण का जो वीडियो अभी वायरल हो रहा है, वो उनके निजी जीम का बताया जा रहा है. इसमें वो एक बेड में लेटे हुए नजर आ रहे है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पांच लोग उनके शरीर का मसाज कर रहे है, और वो मशहूर शायर सागर आजमी का गाना गा रहे है, अब इस वीडियो की चर्चा चारो तरफ हो रही है.

UP NEWS: बताते है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 27 अक्टूबर का है, जिसे बृजभूषण के समर्थक ने अपने मोबाइल से बनाया था। जानकारी के मुताबिक सबसे पहले उनका यह वीडियो उनके करीबी सुबोध मिश्र ने अपने फेसबुक पर अपलोड किया था. धीरे-धीरे यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल होने लगा। कैसरगंज सीट पर बीजेपी ने  लोकसभा चुनाव के दौरान निवर्तमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट दिया था। हालांकि उनके बेटे करण भूषण सिंह पर बीजेपी ने भरोसा जताया था। करण भूषण सिंह बीजेपी के भरोसे पर खरा उतरे और कैसरगंज सीट से जीत दर्ज कर सांसद बनने में कामयाब हुए।