Site icon News Today Chhattisgarh

उत्तर प्रदेश के गोंडा में झाड़ू-पोछा लगाने वाला बना करोड़पति, घर में लग्जरी गाड़ियों की लगा दी लाइन, कमाई का तरीका जान हिल गया आलाकमान…

गोंडा UP News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. गोंडा जिले में झाड़ू-पोछा लगाने वाला सफाईकर्मी करोड़ों रुपए की संपत्ति का मालिक निकला है. मामला सामने आने के बाद अधिकारी भी हैरान हैं. अधिकारियों द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है तथा सफाई कर्मी की संपत्ति को कुर्क करने की बात कही जा रही है. वहीं यह पूरा मामला जिसने भी सुना वह हैरान है.

गोंडा जिले में नियमों को दरकिनार कर सफाई कर्मचारी संतोष कुमार जायसवाल को नगर पालिका परिषद में तैनात करने के बाद पहले कमिश्नर कार्यालय में नाजिर के पद पर नियुक्त किया गया. इस पद पर रहते हुए संतोष जायसवाल ने सरकारी फाइलों में हेराफेरी करके करोड़ों रुपए कमाए. इसके पहले संतोष कुमार जायसवाल नगर कोतवाली में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत था.

सफाई कर्मचारी संतोष कुमार जायसवाल जब कमिश्नर ऑफिस में नाजिर बना उसके बाद सरकारी फाइलों में हेरा-फेरी करने लगा. जिससे उसने करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित कर ली. वह लग्जरी गाड़ियों का मालिक बन गया. इस मामले की शिकायत मिलने पर तत्कालीन कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा ने जांच के आदेश दिए. जांच के बाद संतोष कुमार जायसवाल दोषी पाया गया और उसे निलंबित करते हुए नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया. इसके साथ ही, सदर तहसीलदार देवेंद्र यादव को जायसवाल की संपत्तियों की जांच करने का निर्देश दिया गया था.

जांच के दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को लग्जरी गाड़ियों की जानकारी जुटाने का निर्देश दिया गया. जब अधिकारी ने वाहनों का सत्यापन किया, तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. जांच में पाया गया कि संतोष कुमार जायसवाल के पास एक नहीं, बल्कि 9 लग्जरी गाड़ियां हैं. इनमें एक स्विफ्ट डिजायर, एक अर्टिगा मारुति सुजुकी, एक महिंद्रा स्कॉर्पियो, एक टोयोटा इनोवा, और एक महिंद्रा जायलो शामिल हैं. इसके अलावा, उसके भाई उमाशंकर जायसवाल के नाम पर एक अर्टिगा मारुति सुजुकी और पत्नी बेबी जायसवाल के नाम पर एक टोयोटा इनोवा खरीदी गई है.

Exit mobile version