लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 23 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस बदलाव में 10 जिलों को नए जिलाधिकारी (DM) मिले हैं, जिनमें गोरखपुर, गाजियाबाद, नोएडा, प्रयागराज, मिर्जापुर और गोंडा जैसे प्रमुख जिले शामिल हैं।
यह फैसला प्रशासनिक दक्षता, अनुशासन और सुशासन को मजबूती देने के उद्देश्य से लिया गया है। फेरबदल में 8 आरआर (Regular Recruit) और 2 एससीएस (State Civil Services) से प्रोन्नत अधिकारियों को जिलों की कमान सौंपी गई है।
नए जिलाधिकारियों की सूची:
दीपक मीना – गोरखपुर
रविन्द्र कुमार मंदार – गाजियाबाद
मेधा रूपम – नोएडा (गौतम बुद्ध नगर)
मनीष वर्मा – प्रयागराज
प्रणय सिंह – कासगंज
कपिल सिंह – कानपुर देहात
अक्षय त्रिपाठी – बहराइच
अमनदीप डुली – ललितपुर
पवन कुमार गंगवार – मिर्जापुर
प्रियंका निरंजन – गोंडा
प्रमुख बातें:
2015 बैच के अधिकारियों को प्राथमिकता मिली है, जबकि 2016 बैच को मौका नहीं मिला।
चर्चित IAS आलोक यादव को इस बार भी जिलाधिकारी पद की जिम्मेदारी नहीं दी गई।
इस फेरबदल को जमीनी स्तर पर बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था के रूप में देखा जा रहा है।
