यूपी चुनाव: नए लुक में नजर आईं ‘पीली साड़ी’ वाली मैडम, 2019 में इन्हीं की फोटो ने सोशल मीडिया पर मचाई थी सनसनी

0
16

लखनऊ| लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान सोशल मीडिया पर ‘पीली साड़ी’ वाली महिला पोलिंग अफसर की तस्वीरें वायरल हुई थीं. रातों-रात यह महिला पोलिंग अफसर फेसबुक से लेकर व्हाट्सऐप पर हर जगह छा गई थीं. इस बार वही पीली साड़ी वाली पोलिंग अफसर लखनऊ में नए लुक में नजर आई हैं.

रीना द्विवेदी

दरअसल चुनाव ड्यूटी के दौरान ‘पीली साड़ी’ वाली महिला अफसर के नाम से मशहूर हुईं लखनऊ की रीना द्विवेदी एक बार फिर से चुनाव कराने को तैयार हैं. इस बार उनका नया अवतार देख हर कोई हैरान है. यूपी में चौथे चरण की वोटिंग से पहले रीना द्विवेदी इस बार ब्लैक स्लीवलेस टॉप और व्हाइट ट्राउजर में दिखीं हैं.

रीना द्विवेदी

आंखों पर ब्लैक सन ग्लास पहनीं रीना की तस्वीर फिर से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है. रीना किस कदर फेमस हो चुकी हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जहां जाती हैं, लोग उनके साथ सेल्फी लेने लग जाते हैं. लखनऊ में जब वह अपने नए रूप में नजर आईं तब भी लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए ललायित दिखे.

बता दें की इस बार रीना लखनऊ के मोहनलालगंज विधानसभा के गोसाईगंज बूथ संख्या 114 पर चुनाव कराएंगी. लोकसभा चुनाव में रीना पीली साड़ी में दिखी थीं, लेकिन इस बार वह लेस्टर्न अवतार में दिखी हैं.