लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की वोटिंग समाप्त हो चुकी हैं| इस बीच भाजपा ने चुनाव आयोग से फर्जी वोटिंग को लेकर शिकायत की है. दरअसल बीजेपी के प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने आयोग को चिट्ठी लिखकर शिकायत की है कि पर्दानशीं महिलाओं की पहचान उजागर नहीं किए जाने से फर्जी वोटिंग की प्रबल आशंका है. दूसरे चरण में कई सीटों पर फर्जी मतदान हो रहा है.
महिला वोटरों की पहचान उजागर करने की मांग
भाजपा के महामंत्री जेपीएस राठौर ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि यूपी विधानसभा चुनाव में पश्चिम उत्तर प्रदेश में पर्दा करके फर्जी मतदान किया जा रहा है. पर्दानशीं महिलाओं की पहचान उजागर नहीं की जा रही है. इससे पूरी आशंका है कि फर्जी मतदान हो जाएगा. इससे भारतीय जनता पार्टी को नुकसान हो रहा है.
बता दें कि रामपुर की रजा डिग्री कॉलेज में फर्जी मतदान करने आई दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिलाओं का कहना है कि उनकी पर्ची बदली थी, जबकि पुलिस का कहना है कि यह फर्जी मतदान करने आईं थीं.
वहीं, इस मामले में जिलाधिकारी का कहना है कि यहां पर दो महिलाएं फर्जी वोटर वोट कर रही थी, उन्होंने अपना एक फर्जी वोट डाल दिया है और दूसरी महिला के नाम पर वोट डालने के प्रयास में थी, इस मामले में तत्काल कार्रवाई करेंगे, ये जेल जाएंगी. रामपुर जिले में पहली घटना संज्ञान में आई है.