लखनऊ:- यूपी में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. प्रदेश की राजनीति में कई ऐसे नेता हैं जो आपस में रिश्तेदार हैं. इनमें से कुछ एक ही पार्टी में हैं तो कुछ अलग-अलग दलों से राजनीति करते हैं. बुलंदशहर की सिकंदराबाद सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राहुल यादव और मैनपुरी से सपा के लोकसभा सांसद रहे तेजप्रताप सिंह यादव आपस में साढ़ू भाई हैं. दोनों की पत्नियां सगी बहन हैं. अमेठी शहर विधानसभा सीट से विधायक हैं गरिमा सिंह. उनसे पहले वहां से अमीता सिंह दो बार विधायक रही हैं. अमीता सिंह और गरिमा सिंह दिग्गज नेता संजय सिंह की पत्नियां हैं.बिधूना में समाजवादी पार्टी के नेता नवल किशोर शाक्य और स्वामी प्रसाद मौर्य का रिश्ता दामाद और ससुर का है. नवल किशोर की शादी संघमित्रा मौर्य से हुई थी. अब दोनों का तलाक हो चुका है.

गंगोह के नोमान मसूद और इमरान मसूद जुड़वा भाई हैं. इमरान मसूद कांग्रेस से होते हुए सपा के पाले में पहुंच चुके हैं तो वहीं नोमान कांग्रेस से होते हुए बसपा के साथ पहुंच गए हैं .रामपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे नवाब काजिम अली खान और स्वार सीट से अपना दल के टिकट पर लड़ रहे हैदर अली पिता पुत्र हैं.अपर्णा यादव और डिंपल यादव देवरानी जेठानी लगती हैं. दोनों ही मुलायम सिंह यादव की बहुएं हैं. अपर्णा अब बीजेपी में हैं.
