UP: शादी के पहले ही सराफा व्यवसायी को उतारा मौत के घाट, कत्ल के बाद लाश को बोरे में डालकर किया आग के हवाले, हत्या का नया पैतरा देख कर हैरत में पुलिस…

0
27

सिद्धार्थनगर: एक सराफा व्यवसायी को ग्राहक के घर सोने के आभूषण ले जाना महंगा पड़ गया है। शादी-ब्याह का हवाला देकर ग्राहक ने सराफा कारोबारी को बड़ा आर्डर दिया था। आभूषण लेकर यह कारोबारी ग्राहक के ठिकाने पर तो पहुंचा, लेकिन वापस लौट कर नहीं आया। खोजबीन के बाद एक बोरे में भरे शव को देखकर अनहोनी का अंदाजा लगाया जाने लगा। मामला साफ होते ही सराफा कारोबारियों में हड़कंप है। घटना, उत्तरप्रदेश के सिद्धार्थनगर के सदर थाना इलाके की है।

जानकारी के मुताबिक करीब के बरगदवा गांव में एक सराफा व्यवसायी की हत्या कर लाश बोरी में बांधकर फेंक दी गई थी। शव को ठिकाने लगाने के लिए हत्यारों ने पेट्रोल डालकर उस बोरे को आग के हवाले कर दिया था। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजला शव बरामद किया है। बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात मृतक व्यवसायी सराफा लाइन के ही पड़ोसी बर्तन कारोबारी के घर हार देने गया था। उसके बाद वापस ही नहीं लौटा। मृतक के परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी व्यवसायी समेत एक अन्य पर हत्या का केस दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के बरगदवा गांव के पास चकरोड से गुजर रहे लोगों ने सड़क किनारे बोरी में भरी लाश को जलते देख पुलिस को घटना की जानकारी दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से अधजली लाश बरामद की। इलाके में गुमशुदगी दर्ज होने के चलते शव मर्चरी में रखवा दिया गया था। क़त्ल की खबर लगने के बाद गुमशुदा सराफा कारोबारी के परिवार ने शव की पहचान 22 वर्षीय सुनील वर्मा के रूप में की है। पीड़ित परिवार की रमवापुर चौराहे पर ज्वेलरी की दुकान बताई जाती है।

परिजनों के मुताबिक शनिवार शाम करीब 6 बजे सुनील पड़ोस के बर्तन व्यापारी गौहनिया निवासी हबीबुल्लाह के घर सोने का हार देने गया था। फिर वापस नहीं लौटा, उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिलने पर खोजबीन भी की गई। उन्होंने अनहोनी पर पड़ोसी कारोबारी पर शक जताया। बलिराम ने आरोप लगाया कि गौहनिया निवासी हबीबुल्लाह और कृष्णा वर्मा ने उसके भाई की हत्या की है। आभूषण का बैग और नकदी गायब है। उधर सराफा व्यवसायी सुनील वर्मा की हत्या के बाद कारोबारी सख्ते में है। लोगों ने सवाल उठाया कि मामला अगर सिर्फ जेवर लूटने, मारपीट का नहीं हत्या के बाद शव ठिकाने लगाने का है। ऐसे हालात में कारोबार को लेकर सराफा बाजार में तनाव देखा जा रहा है।

सुनील छह भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसकी 25 अप्रैल को शादी होनी थी। परिवार के लोग शादी की तैयारियों में जुटे थे। अचानक सारी खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। सुनील के परिजनों और रिश्तेदारों ने हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। न्यूज़ टुडे से चर्चा करते हुए एसओ मोहाना अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि हत्या का केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उनके मुताबिक साजिश के तहत इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल, सुनील के लोगों से संबंध और पूर्व में विवादों की भी जांच कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।