कुशीनगर: UP Board Exam: यूपी बोर्ड की परीक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है. कुशीनगर जिले में हाई स्कूल के अंग्रेजी विषय की करीब तीन सौ कॉपियां गायब हो गईं हैं. कॉपियां, सोहसा मठिया इलाके में स्थित जनता इंटर कॉलेज की गायब हुईं. परीक्षा केंद्र से संकलन केंद्र यानी कलेक्शन सेंटर के रास्ते में कॉपियां गायब हुई.
जानकारी के अनुसार जनता इंटर कॉलेज में शुक्रवार को पहली पाली में हाई स्कूल के तकरीबन 300 छात्रों ने अंग्रेजी विषय की परीक्षा दी थी. परीक्षा की कॉपियां नियमानुसार कलेक्शन सेंटर भेजी जानी थी. केंद्र व्यवस्थापक ने यूपी बोर्ड को सूचना दी है कि कलेक्शन सेंटर भेजें जाने के दौरान रास्ते से कॉपियां गायब हो गई हैं. यूपी बोर्ड में इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है.
सस्ती कीमत में फायदे ही फायदे! BSNL के इन प्लान्स में मिल रही सालभर की वैलिडिटी…
केंद्र व्यवस्थापक को हटाए जाने और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने की तैयारी की जा रही है. यूपी बोर्ड ने इस केंद्र की हाई स्कूल की अंग्रेजी विषय की परीक्षा दोबारा कराने का ऐलान किया है. अब इस सेंटर पर 12 मार्च को रिजर्व पेपर से यहां दोबारा परीक्षा कराई जाएगी. बता दें शुक्रवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का आठवां दिन था.
वहीं यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि कुशीनगर की घटना को छोड़कर आठवें दिन बाकी जगहों की परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई. शुक्रवार को पहली पाली में हाई स्कूल की अंग्रेजी और इंटरमीडिएट की कंप्यूटर, शस्य विज्ञान, कृषि वनस्पति विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र, कृषि अर्थशास्त्र सप्तम प्रश्न पत्र की परीक्षा थी.