छत्तीसगढ़ के बीजापुर में झण्डा दिवस के अवसर पर एकता दौड़ का आयोजन, जिला बल, केरिपु एवं बीएसए के बच्चों ने लिया एकता दौड़ में भाग, देंखे वीडियो

0
9

रिपोर्टर – एलंगा राव  

बीजापुर / झण्डा दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय बीजापुर में एकता दौड़ का आयोजन किया गया । इस दौड़ में जिला बल, डीआरजी, केरिपु बल एवं बीएसए के बच्चों ने दौड़ में हिस्सा लिया । दौड़ का प्रारंभ नये बस स्टेण्ड से प्रारंभ हुई । जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुडि़यम एवं उप महानिरीक्षक केरिपु बल बीजापुर श्री कोमल सिंह ने हरी  झंडी  दिखाकर दौड़ को प्रारंभ किया ।

एकता दौड़ का समापन सर्किट हाऊस में हुआ । सर्किट हाऊस संकल्प स्थल पर जन प्रतिनिधि, एवं अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा शहीद स्मारक पर रिथ एवं पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजली दी गई । पुरूष वर्ग में प्रथम-गोपी पूनेम(बीएसए), द्वितीय-सुरेश अग्रवाल, तृतीय -धनीराम रहे । महिला वर्ग में प्रथम – सुनीता कुहरामी(बीएसए) द्वितीय – लक्ष्मी मांझी(बीएसए), तृतीय- मंजू मोडि़यम(बीएसए) रही । झण्डा दिवस का समापन 31 अक्टूबर 2020 को किया जायेगा ।

https://youtu.be/Ncs20uAxA2Q