अनोखी शादी : इस युवती ने शादी में डिजायनर लहंगे की जगह पहना पैंट – सूट, सिर पर दुपट्टा, दुल्हन के नए लुक पर कुछ लोग हुए फिदा तो कुछ किये गंदे कमेंट, ट्रोल होने के बाद लड़की ने कहा-हमें फर्क नहीं पड़ता…

0
5

वयारल डेस्क / दुनिया की हर लड़की की दिली तमन्ना होती है कि वो बाकियों से बिलकुल अलग दिखे | जब मौका लड़की की शादी का हो, तब तो वो सबसे खास और अलग दिखना चाहेगी | ज्यादातर लड़कियों का सपना होता है कि वह अपनी शादी के दिन महंगे डिजाइनर लहंगे, खूबसूरत ज्वैलरी पहनने के साथ शानदार मेकअप करे | शादी से कई महीनों पहले ही दुल्हन और उसकी सहेलियां लहंगों की शॉपिंग शुरू कर देती हैं | लहंगा कैसा होगा, रंग-डिजाइन से लेकर हर छोटी-छोटी बारीकी पर नजर रखी जाती है | 

पर एक लड़की ने लीक से हटकर काम किया है |  यही वजह है कि उसकी फोटोज ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है |  लेकिन क्या आपने कभी किसी दुल्हन को अपनी शादी में पेंट सूट पहने हुए देखा है?. ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे नाम के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए पोस्ट में संजना ऋषि अपनी शादी में पेंट सूट पहनें नजर आ रही हैं | 

संजना ऋषि ने पेंट सूट के साथ सिर पर दुपट्टा भी पहना हुआ है और साथ में ज्वैलरी भी पहनी है |  संजना ने लेयर्स नेकलेस के साथ ईयर रिंग्स और व्हाईट स्टोन मांग टीके से अपना श्रृंगार किया है, जिनसे उनका लुक एकदम अलग दिख रहा है |  उनकी नई वेडिंग ड्रेस में तस्वीरें इंटरनेट की दुनिया में खूब छाई हुई है |  नतीजतन लोग संजना के पेंट सूट वेडिंग लुक पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दर्ज करा रहे हैं |  एक तरफ जहां कुछ यूजर्स संजना को ‘क्रेज़ी ब्राइड’ बोलकर ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स उनके नए लुक की तारीफ करते नहीं थक कर रहे | 

एक यूजर ने संजना की इस नई ड्रेस की प्रशंसा करते हुए लिखा, “शादी में पहनने के लिए खासकर इंडियन वेडिंग में यह आउटफिट सबसे शानदार लग रहा है.” तेजी से बदल रही दुनिया के लोगों की सोच नए दौर में बदल रही है तो वहीं फैशन ट्रेंड में भी काफी नए तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि संजना ने अपनी शादी में ‘पेंट सूट’ पहनकर एक नया ट्रेंड शुरू किया है |  अब शायद इसे हर कोई फॉलो करे |

ये भी पढ़े : प्रेमिका के ससुराल पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने पहनाई जूतों की माला, फिर मुंह काला कर गांव में घुमाया, वीडियो वायरल होने पर मामला दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार, जाँच में जुटी पुलिस