कोरोना काल की अनोखी शादी , नव विवाहित दंपत्ति को भेंट में 5100 मास्क और इतनी ही मात्रा में सैनिटाइजर पैक के साथ 51 लाख का कैश भी , चर्चा में शादी 

0
9

गुरुग्राम / कोरोना काल में शादियों का दौर जारी है | इस दौर में कोविड-19 के कायदे कानून तोड़ने वालों की संख्या हाथों में गिनी जा सकती है | लेकिन ऐसे असंख्य लोग है जो जागरूकता का परिचय दे रहे है | नियम कायदों का पालन करते हुए उनके कदम उस ओर बढ़ चुके है जो लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए मील का पत्थर साबित होंगे | दरअसल ऐसे वर वधु पक्ष नव दंपत्ति को गिफ्ट में कोरोना से बचाव वाली किट भेंट कर रहे है | शादी की रस्मों में सिर्फ दंपति ही नहीं बल्कि उनके जान पहचान वाले लोगों को भी यादगार स्वरूप कोरोना किट गिफ्ट भेंट में दिए जाने की अनोखी परंपरा दिखाई दे रही है | 

मामला गुरुग्राम का है | यहां शादी ब्याह के दौरान वधु पक्ष अपनी बेटी के लिए शादी के मंडप पर भात भरने की परंपरा का निर्वहन करता है | यह परंपरा लड़की की संपन्नता के प्रतीक के रूप में निभाई जाती है | बताया जाता है कि कृष्ण की नगरी मथुरा वृंदावन से लेकर आसपास के दर्जनों जिलों में इस परंपरा का निर्वहन आज भी होता है | दरअसल द्वापर में भगवान श्री कृष्ण ने एक भाई के रूप में अपनी बहन के घर भात भर कर अपनी भक्त नरसी की लाज रखी थी | इसी सदियों पुरानी परंपरा और संस्कृति को अभी भी भारत के कई इलाकों में बखूबी से निभाया जा रहा है | कहा जाता है जैसा देश वैसा भेष , इसी तर्ज पर इस इलाके में पहली बार अनोखा भात भरा गया |

इस रस्म में नव दंपत्ति को कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए भेंट में मास्क और सैनिटाइजर भात में भरे गए | इस नजारे को देखकर बाराती और घराती दोनों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे | शादी में शामिल मेहमानों ने इसकी जमकर सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के भात भरने की जरूरत आज के समय बहुत ज्यादा है | इससे लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ सैनिटाइजर और मास्क के इस्तेमाल पर ज्यादा जोर देने की नई परंपरा निर्मित होगी | 

दरअसल गुरुग्राम के उल्लवास गांव के निवासी प्रीतम चेयरमैन सहित उनके 5 भाइयों ने मिलकर जुमरदपुर निवासी अपनी बहन बीरबती की बेटी की शादी में भात की रस्म में यह भेंट भरी | इस भात में उन्होंने अपनी बहन के यहां कोरोना की बीमारी को देखते हुए 5100 मास्क और बड़ी मात्रा सैनिटाइजर भेंट किए | उन्होंने  अपनी बहन के यहां 51 लाख रुपये कैश भी भात में दिए | इस दौरान सैनिटाइजर और मास्क शादी में आने वाले तमाम मेहमानों को भी बांटे गए | वधु पक्ष ने  इस विवाह में यह संदेश देने की कोशिश कि कोरोना बीमारी से लड़ना है तो मास्क जरूरी है |