Saturday, October 5, 2024
HomeNEWSअनूठी शादी : कोरोना माहमारी  ने बदले रस्म और रिवाज, शगुन भेजने का...

अनूठी शादी : कोरोना माहमारी  ने बदले रस्म और रिवाज, शगुन भेजने का नया वर्चुअल तरीका, QR  कोड के जरिए शादी का तोहफा, तमिलनाडु में सुपर हिट हुआ टेक्नॉलॉजी आइडिया, निमंत्रण पत्र  हुआ वायरल 

चेन्नई /  अब शादी में नकद पैसे देने के लिए लिफाफा खोजने या तोहफा खोजने की जरूरत नहीं है |  बस अब कोई भी गूगल पे  या फोन पे का उपयोग करके सीधे नव दंपत्ति के बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर कर सकता है |  मदुरै में एक परिवार ने शादी के निमंत्रण पर गूगल पे और फोन पे के क्यूआर कोड छाप कर एक नये विचार को जन्म दिया है |  उन्होंने अपनी बेटी की शादी में आए मेहमानों और जो महामारी के कारण शादी में शामिल नहीं हो सके, उन लोगों को तोहफा देने का एक आसान विकल्प दिया | QR कोड से शादी का तोहफादुल्हन की मां टी.जे. जयंती के मुताबिक, ‘करीब 30 व्यक्तियों ने इस विकल्प का इस्तेमाल कर शादी का तोहफा दिया.’ जयंती मदुरै में जननी ब्यूटी पार्लर चलाती हैं | उन्होंने कहा, ‘यह पहली बार है जब हमारे परिवार में इस तरह का प्रयोग किया गया.’ 

यह शादी रविवार को हुई |  दुल्हन की मां ने कहा, ‘मेरे पास इसे लेकर बहुत सारे फोन आ रहे हैं |  इसकी तरह मेरे भाई और परिवार के अन्य लोगों के पास भी सोमवार सुबह से बहुत सारे फोन आ रहे हैं.’ महामारी के चलते शादी या किसी फंक्शन को ऑनलाइन करने से लेकर टेक्नॉलॉजी की मदद से कई नए आइडिया अपना रहे हैं |  पिछले महीने एक नवविवाहित जोड़े ने अपने उन रिश्तेदारों और दोस्तों के घर पर शादी की दावत का खाना डिलीवर कराया था, जिन्होंने उनकी शादी को ऑनलाइन देखा था | चेन्नई की शादी में गेस्ट के घर पहुंचा था वेडिंग लंच ऐसी ही एक अनूठी शादी कुछ दिनों पहले चेन्नई में हुई थी. कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से कम लोग बुलाए गए थे. दोस्तों के अलावा रिश्तेदारों के घर पर वेडिंग लंच भेजे गए थे |  उस शादी की तस्वीरें और मेहमाने के घर गया लंच के अलावा वेडिंग मेनू भी वायरल हुआ था

ये भी पढ़े : सिपाही ने किया यौन शोषण , पीड़िता की शिकायत की जांच के बाद कटघरे में सिपाही , आखिरकर युवती की एसएसपी ने करवा दी शादी , जेल की सैर और नौकरी से हाथ धोने से बचे सिपाही ने खुशी-ख़ुशी की वैवाहिक जीवन की शुरुआत  

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img