बारां / कोरोना महामारी के चलते शादी विवाह के कार्यक्रम पर बुरा असर पड़ा है। ऐसे में राजस्थान के बारा जिले से अनोखी शादी का मामला सामने आ रहा है। यहाँ कोरोना से संक्रमित दुल्हन ने PPE किट पहनकर शादी रचाई है। शाहाबाद में ये जोड़े की शादी चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल शादी वाले दिन दुल्हन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी।
इसके बाद शादी करने के लिए जोड़े ने सरकार के कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए विवाह समारोह आयोजित किया। जिसमें वह पीपीई किट पहनकर शादी की पूरी रस्म करते हुए नजर आ रहे है। वीडियो में दिख रहा है कि शादी की रस्म के दौरान दूल्हे ने अपनी पीपीई किट के साथ पगड़ी पहनी हुई थी जबकि दुल्हन ने भी रस्म निभाते हुए चेहरे को मास्क से ढक रखा था और हाथों में दस्ताने लगाए हुए थे।
छतरगंज निवासी लड़की की शादी दांता निवासी सरकारी अध्यापक से तय हुई थी। रविवार को लड़की वाले केलवाड़ा धर्मशाला के लिए रवाना हुए। समारोह की सभी तैयारियां धर्मशाला में की हुई थीं, लेकिन इसी दौरान दो दिन पूर्व गांव में ही कोरोना महामारी की जांच के लिए दिए गए सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें दुल्हन व उसकी मां कोरोना पॉजिटिव पाई गई। यह सुनते ही परिवार असमंजस में आ गया। हालांकि, फिर दोनों ने कोविड सेंटर में शादी करने का फैसला लिया।
बता दे कि राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 2089 नये मामले रविवार को आये थे। इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,80,585 हो गई है। वहीं संक्रमण से 20 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 2429 तक पहुंच गया है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 20 और मौत हुई है, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या अब बढ़कर 2429 हो गयी।