छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव में महिलाओं का अनोख प्रदर्शन,नगर निगम का किया घेराव किया,ये थी उनकी मांगे,देंखे वीडियो

0
11

रिपोर्टर_मनोज सिंह चंदेल 

राजनांदगाव  / भीषण गर्मी के दिनों में राजनंदगांव शहर के कुछ वार्डों में पानी की समस्या को देखते हुए नगर निगम के भाजपा पार्षद दल और समस्याग्रस्त क्षेत्र के लोगों ने आज सिर पर खाली मटका लेकर नगर निगम का घेराव किया और अमृत मिशन में बनी पानी टंकियों को चालू करने की मांग की है। वहीं नगर निगम परिसर में मटका फोड़कर विरोध भी जताया। राजनंदगांव नगर निगम क्षेत्र के 51 वार्डों में से कई दूरस्थ वार्ड ऐसे हैं जहां पर पानी की समस्या बनी हुई है। इन वार्डो में टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई की जाती है, जिसे देखते हुए अमृत मिशन योजना के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पानी टंकियों का निर्माण किया गया है, ताकि शहर के अंतिम हिस्से तक पाइपलाइन के माध्यम से पानी पहुंचाया जाए। लेकिन अमृत मिशन योजना के तहत बनी पानी टंकियों को शुरू नहीं किए जाने से समस्या अभी भी बरकरार है। नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती शोभा सोनी और अन्य भाजपा पार्षदों के साथ आज पेयजल संकट से जुझ रहे वार्ड के लोगों ने नगर निगम का घेराव कर मटका फोड़कर प्रदर्शन किया। भाजपा पार्षदों के साथ शहर के विभिन्न वार्ड के लोग सिर पर मटका लेकर नगर निगम पहुंचे और जमकर नारेबाजी की और मटका फोड़कर विरोध जताया। इस दौरान नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती शोभा सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी अमृत मिशन की योजना से यहां पानी टंकी का निर्माण किया गया है वहीं भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में पानी टंकी बनकर तैयार भी हो गई है, लेकिन राजनांदगांव की महापौर में किसी चीज की निर्णय लेने की क्षमता नहीं होने के कारण अभी तक पानी टंकी चालू नहीं की गई है। जबकि इसे फरवरी और मार्च माह में शुरू कर देना था।

https://youtu.be/5YSzYIXG-k8

    धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा पार्षद दल ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है, सौंपे गया ज्ञापन में कहा गया है कि शहर के कंचन बाग, नवागांव और अस्पताल परिसर में अमृत मिशन योजना के तहत बने पानी टंकियों को शीघ्र चालू किया जाए। जिस पर नगर निगम आयुक्त ने आगामी 5 जून तक इन तीनों पानी टंकियों को चालू करने का आश्वासन दिया है।

Attachments area