दिल्ली / देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 28 लाख के पार पहुंच गया है | इसकी चपेट में कई वीवीआईपी भी आ रहे हैं | मोदी सरकार के एक और मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है | केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कोरोना पॉजिटिव मिले है | इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी कोरोना संक्रमित मिले थे |
गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर कहा कि ‘अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है | डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं | मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आये हैं, वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं | सभी स्वस्थ रहें और अपना ध्यान रखें |’
कोरोना की चपेट में अब तक कई वीवीआईपी आ चुके हैं | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कोरोना पॉजिटव पाए जा चुके हैं | इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल भी बीते दिनों ही कोरोना संक्रमिल पाए गए थे |
बताया जाता है कि देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है | इस बीमारी की चपेट में अब तक 28 लाख से अधिक लोग आ चुके हैं | देश में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है | पिछले 24 घंटे में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं, ये आंकड़ा 69,652 है |
इससे पहले एक दिन में भारत में कोरोना के इतने मरीज कभी नहीं मिले हैं | वहीं करीब 54 हजार लोग इस महामारी की चपेट में आने के बाद जिंदगी की जंग हार चुके हैं | राहत की बात ये है कि भारत में रिकवरी रेट बेहतर है और अभी तक करीब 21 लाख मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं |