मुश्किल में पड़ी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, इंटरनेशनल शूटर ने लगाया ये आरोप, ईरानी समेत तीन पर केस दर्ज

0
9

प्रतापगढ़ / अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज़ वर्तिका सिंह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उनके सचिव समेत तीन लोगों पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगा कर एमपी एमएलए कोर्ट में केस दर्ज कराया है। वर्तिका का आरोप है कि केंद्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाने के नाम पर उनसे 25 लाख रुपए की डिमांड की गई। सूत्रों की मानें तो वर्तिका के वकील ने एमपी-एमएलए कोर्ट में स्‍मृति के करीबी द्वारा की गई अश्‍लील चैटिंग के प्रमाण भी पेश किए हैं। एमपी-एमएलए कोर्ट इस मामले की दो जनवरी 2021 को सुनवाई करेगी। स्मृति ईरानी पर केस दर्ज होने के बाद राजनीतिक हल्कों में हलचल पैदा हो गई है।

प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका का आरोप है कि स्मृति ईरानी की सह पर उनके करीबियों ने केंद्रीय महिला आयोग के सदस्य पद का फर्जी लेटर जारी कर किया है। इसके साथ ही वर्तिका का आरोप है कि स्मृति ईरानी के करीबी ने वर्तिका से सोशल साइट पर लूज-टॉक की। लूज-टॉक व रुपयों की डिमांड की बात का विरोध कर वर्तिका ने भ्रष्टाचार का खेल उजागर कर देने की चेतावनी भी दी थी। इससे बौखला कर स्मृति ईरानी के करीबी व सह आरोपी विजय गुप्ता ने मुसाफिरखाना थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था। 

ये भी पढ़े : 1 जनवरी से रेलवे करने जा रहा बड़ा बदलाव, कुछ नया – नया सा होगा सफर, यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधाएं