केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आईं कोरोना की चपेट में , ट्वीट कर दी जानकारी, कहा – जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वो अपनी जांच करा लें।

0
9

नई दिल्ली / देश दुनिया में कोरोना केसों की मार बढ़ती ही जा रही है, भारत में भी इसका प्रसार बढ़ता ही जा रहा है और तमाम लोगों की जान भी इस घातक बीमारी से जा चुकी है। देश में कई नामी गिरामी लोगों के साथ कुछ केंद्रीय मंत्री भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। वहीं अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मैंने #COVID के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है और जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध करेंगे कि वे जल्द से जल्द खुद की जांच कर लें।

स्मृति ईरानी उन नेताओं और मंत्रियों की सूची में शामिल हो गई हैं जिनका इससे पहले COVID-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया है।