‘गो कोरोना गो’ का नारा देने वाले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले हुए कोरोना संक्रमित, अस्पताल में कराया गया भर्ती

0
11

नई दिल्ली / केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले को भी कोरोना संक्रमित हो गए है। ट्विटर पर संक्रमित होने की खबर उन्होंने खुद शेयर की। बता दें कि ‘गो कोरोना गो’ का नारा’ भी उन्होंने ही दिया था और बीते दिन उन्होंने पायल घोष को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) की सदस्यता दिलाई थी। कुछ दिन के लिए वह मंबुई के एक अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। बता दें कि मार्च महीने में कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए काम कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एस ग्रुप के साथ ‘गो कोरोना गो’ का नारा देकर कोरोना के भारत से भगाने का प्रयास किया था।

आठवले के संक्रमित पाए जाने के बाद एक्ट्रेस पायल घोष सहित कई लोगों को कोविड-19 जांच करानी होगी | सोमवार को ही रामदास आठवले ने पायल घोष को पार्टी की सदस्यता दिलाई है | इस मौके पर कई लोग समारोह में मौजूद थे | इन सभी को फिलहाल आइसोलेट होने और टेस्ट कराने को कहा गया है |

ये भी पढ़े : 5 साल की बच्ची को ऐसा ड्रम बजाते देख नहीं होगा आंखों पर यकीन, जबरदस्त अंदाज में ड्रम बजाते इस बच्ची का वीडियों सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

इससे पहले हाल ही में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार बीजेपी विधानसभा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस पर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इससे पहले फडणवीस ने ट्वीट करते हुए कहा, लॉकडाउन के दौरान में मैंने हर दिन काम किया। लेकिन, अब भगवान चाहते हैं कि कुछ दिनों का ब्रेक लूं। मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं और आइसोलेशन में हूं।