केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी, कहा-मुझसे मिलने वाले बरतें सावधानी

0
12

नई दिल्ली / केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है। प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट कर लिखा कि कल रात्रि में मेरी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है,जो लोग मुझे मंगलवार को मिले थे उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए। इससे पहले केंद्र सरकार के कई मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि गृह मंत्री अमित शाह बीमारी से ठीक हो चुके हैं लेकिन उनका पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट चल रहा है।

इससे पहले केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। नितिन गडरकी ने कहा कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। गडकरी ने ट्वीट कर लिखा कि वो खुद को कमजोर महसूस कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टर से परामर्श लिया। नितिन गडकरी ने लिखा कि मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया, जो पॉजिटिव आया है लेकिन इलाज के दौरान अब मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। उन्होंने लिखा कि मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इसके अलावा दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने भी ट्वीट कर अपने पॉजिटिव होने की जानकारी दी।