नई दिल्ली / केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पार्टी के उन आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है जिनमें कांग्रेस पार्टी ने एक कथित ऑडियो टेप का जिक्र करते हुए कहा है कि गजेंद्र सिंह शेखावत विधायकों की खरीद फरोख्त कर रहे थे। गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस आरोप के जबाव में कहा है कि वे किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं क्योंकि ऑडियो में उनकी आवाज है ही नहीं।कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रथम दृष्टि से ऐसा लगता है कि गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान में कांग्रेस की सरकार गिराने की साजिश कर रहे थे।
ऐसे में उनके खिलाफ SOG जांच करे और जांच में आरोप सही पाए जाएं तो उनकी गिरफ्तारी की जाए। कांग्रेस पार्टी के इस आरोप के बाद राजस्थान SOG ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है , और पूछताछ के लिए दिल्ली रवाना हो गई है |कांग्रेस पार्टी ने 2 ऑडियो टेप की ट्रांस्क्रिप्ट जारी करते हुए दावा किया कि ऑडियो टेप में गजेंद्र सिंह शेखावत और उनके सहयोगी संजय जैन की बात कांग्रेस विधायक भंवर लाल से हो रही है और विधायकों की खरीद फरोख्त के बारे में बात की जा रही है।
हालांकि गजेंद्र सिंह शेखावत ने साफ कर दिया है कि ऑडियो में उनकी आवाज है ही नहीं। उनका कहना है कि ऑडियो फेक है | उनके मुताबिक वे मारवाड़ की भाषा बोलते है ,जबकि ऑडियो टेप में झुंझुनू टच है | जिस गजेंद्र का जिक्र किया गया है, उसका कोई पद का जिक्र नहीं है | कोई जगह तक का जिक्र नहीं है | ऑडियो जोड़-तोड़ कर भी तैयार किया जा सकता है |उधर इस ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद कांग्रेस ने बागी विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया है | इसके साथ ही दोनों नेताओं को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है | यही नहीं कांग्रेस ने सचिन पायलट से भी अपनी स्थिति को साफ करने के लिए कहा है |