
रायपुर/ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर आज छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। वे आज रात्रि 8 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से वे सीधे नवा रायपुर स्थित निजी होटल जाएंगे,जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। वही इस दौरे के दूसरे दिन यानी 4 अक्टूबर को सुबह 11 बजे,वे होटल से रवाना होकर विशेष विमान के जरिए जगदलपुर पहुंचेंगे। यहां वे सबसे पहले माँ दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह,बस्तर की परंपरागत दशहरा और मुरिया दरबार में शामिल होंगे,जहाँ वे जनजातीय समाज के लोगों से संवाद करेंगे और स्थानीय संस्कृति से रूबरू होंगे।
बताया जा रहा है कि इस दौरान वे राज्य में सुरक्षा और विकास से जुड़े कुछ अहम मुद्दों पर भी अधिकारियों और स्थानीय प्रतिनिधियों से चर्चा कर सकते हैं। केंद्रीय मंत्री का यह दौरा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।