दिल्ली : Union Budget Mobile App: देश की फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण आज पांचवी बार बजट पेश करने जा रही है। इस बजट को लेकर हर सेक्टर के लोगों को खास उम्मीद है। साल 2023 का ये बजट इस बार पेपरलेस होगा। इस बात की सूचना वित्त मंत्रालय द्वारा दी गई है। बता दें कि साल 2022 का बजट भी पेपर लेस था। जिसे डिजिटल फॉर्मेट में पेश किया गया था। लेकिन इस बार का बजट कुछ खास है क्योकि बजट न सिर्फ डिजिटल फॉर्मेट में पेश किया जाएगा बल्कि एप पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
‘यूनियन बजट मोबाइल एप’ पर मिलेगी बजट की हर जानकारी
इस बार वित्त मंत्री के भाषण और बजट 2023 की हर जानकारी ‘यूनियन बजट मोबाइल एप’ पर उपलब्ध होगी। यह एप एंड्रॉयड और एपल के सभी वर्जन पर काम करेगा। ताकि लोग कही भी 2023 के बजट को सुन सके। इसके साथ ही वित्त मंत्री सीतारमण का बजट का भाषण कोअब लोग लाइव आधिकारिक YouTube चैनल पर भी सुन सकते हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पांचवी बार बजट करेगी पेश
आज पूरे देश की नजरें 2023 के बजट स्पीच पर होगी। आज हर सेक्टर के लोग फाइनेंस मिनिस्टर के स्पीच पर खासा ध्यान रखेंगे क्योंकि केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण को अपने बजट भाषणों में रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जाना जाता है। गौरतलब है कि अपना पांचवां केंद्रीय बजट पेश करने वालीं 63 वर्षीय राज्यसभा सांसद के नाम इतिहास में सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड है।
इस साल का बजट भी दुनिया को नई राह दिखाने वाला होगा
अपने कार्यों से देश-समाज को हमेशा एक नई दिशा दिखाने की कोशिश करने वाली नरेंद्र मोदी की सरकार का इस साल का बजट भी दुनिया को नई राह दिखाने वाला होगा। इस साल का बजट पूरी तरह ‘पेपरलेस’ होने के साथ साथ डिजिटल फॉर्मेट में होगा। जिससे कि इस बजट की हर जानकरी एक एप के जरिए सीधे जनता तक पहुंचाई जाएगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के संपन्न होने के तुरंत बाद इस एप पर बजट की पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी।