Union Budget 2025: इनकम टैक्स पर सरकार का बहुत बड़ा फैसला, जाने निर्मला सीतारमण ने क्या ऐलान कर दिया?, देखे लाइव…

0
17

नई दिल्ली: Union Budget 2025: आम बजट 2025 का लाल पिटारा खुल गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं. इनकम टैक्स पर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. वित्त मंत्री के मुताबिक, इनकम टैक्स पर नया कानून बनेगा. इसके लिए अगले सप्ताह एक अलग से इनकम टैक्स बिल आएगा. निर्मला सीतारमण का आज आठवां बजट है. मोदी सरकार 3.0 का पहला. बजट भाषण के दौरान निर्मला सीतारमण ने किसान क्रेडिट कार्ड में लोन की सीमा बढ़ा दी. अब 5 लाख तक का लोन मिल सकता है.

साथ ही बिहार मखाना बोर्ड का ऐलान किया गया. अगले साल 10 हजार मेडिकल सीटें जुड़ेंगी. निर्मला सीतारमण बजट की एक-एक बात बता रही हैं. निर्मला सीतारमण क्रीम रंग की साड़ी पहनी नजर आईं. आम बजट 2025 पर गरीब, महिला से लेकर किसान तक की नजर है. सैलरीड क्लास भी इनकम टैक्स को लेकर उम्मीद लगाकर बैठा है. सबको उम्मीद है कि वित्त मंत्री अर्थव्यवस्था में बड़े बदलाव लाने वाले ऐलान कर सकती हैं.

यह मोदी सरकार 3.0 का पहला पहला पूर्ण बजट है. एनडीए सरकार के कार्यकाल में निर्मला सीतारमण अब तक पांच पूर्ण और दो अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं. इस तरह से यूनियन बजट 2025 वित्त मंत्री सीतारमण का संसद में आठवां बजट भाषण होगा.

-जल जीवन मिशन का बजट आउटलेट 100 प्रतिशत कवरेज हासिल करने के लिए बढ़ाया गया. नई परियोजनाओं में 10 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डालने के लिए संपत्ति मुद्रीकरण योजना 2025-30 शुरू की जाएगी.
-2025 में किफायती आवास की अतिरिक्त 40,000 इकाइयां पूरी की जाएंगी.
-बिजली वितरण और ट्रांसमिशन कंपनियों को मजबूत किया जाएगा
-पयर्टन बढ़ाने के लिए बुद्ध सर्किट पर जोर.
-बोध गया को विकसित किया जाएगा.
इसके साथ ही बिहार में नई नहर योजना को मंजूरी दी गई.

बजट भाषण के बीच बड़ी खबर सामने आई है. बजट में इनकम टैक्स पर बहुत बड़ा फैसला हुआ है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा. इनकम टैक्स पर नया कानन बनेगा. इनकम टैक्स के नियमों में बड़ा बदलाव होगा. हालांकि, इसका टैक्स स्लैब से कोई लेना-देना नहीं होगा.