छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में अज्ञात आरोपी ने बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से हमला कर की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

0
20

रिपोर्टर – सूरज सिन्हा 

बेमेतरा / प्रदेश में लॉक डाउन के बीच बेमेतरा में अज्ञात आरोपी ने बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी |घटना सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई |फ़िलहाल बुजुर्ग दम्पति की हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है | पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है | 

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में नए कमांडर के हाथों में नक्सल ऑपरेशन की कमान, IPS अशोक जुनेजा नक्सल ऑपरेशन और एसआईबी चीफ बनें

मामला साजा थानाक्षेत्र के गाड़ाभाँटा गांव का है |मृतक का नाम चमारिन बाई 54 साल, रघुनंदन जंघेल 58 साल है । फ़िलहाल मृतक दम्पति के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |वही मामले की पड़ताल पुलिस कर रही है |