उन्नाव में दिल दहला देने वाली घटना, दुपट्टे से बंधी मिली तीन नाबालिग लड़कियां, दो की मौत एक की हालत गंभीर, खेत में मिले किशोरियों के शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस

0
18

उन्नाव / उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की घटना ने एक बार फिर से सबको शर्मसार कर दिया है। जिले के असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव में बुधवार रात तीन किशोरियों खेत में दुपट्टे से बंधी पड़ी मिलीं। इनमें दो की मौत हो चुकी थी जबकि एक अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। इस घटना के बाद सकते में आई पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल को कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही पीड़ित परिवार को नजर बंद कर दिया है और किसी को भी बात करने की अनुमति नहीं है। पुलिस ने प्रथम दृष्ट्या में जहरीला पदार्थ खाने से हालत बिगड़ने की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए हैं और मामले की गहराई से जांच में जुट गई है।

पुलिस इस मामले में किसी भी तरह का जोखिम मोल नहीं लेना चाहती है। जांच के लिए पुलिस की छह टीमों का गठन किया गया है। बता दें कि इस घटना के बाद देर रात लखनऊ आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह उन्नाव के असोहा थाने पहुंच गई थी। उन्नाव के एसपी ने कहा कि तीनों लड़कियां बेहोशी की हालत में मिली थीं। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया तो दो की मौत हो चुकी थी। प्रथमदृष्टया पता चला है कि तीनों घास काटने गई थीं। मौके पर झाग मिला है। जहरीला पदार्थ से हालत बिगड़ने की आशंका है। डॉक्टर ने भी यही आशंका जताई है। वही मामले पर दुष्कर्म की आशंका पर पुलिस ने इन्कार कर दिया है। पुलिस का कहना है कि किशोरियों के शरीर पर कपड़े सुरक्षित पाए गए हैं।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। मौके पर मौजूद लोगों के बयान लिए गए हैं। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़े : 1 अप्रैल से मोबाइल पर बात करना और इंटरनेट यूज करना हो जाएगा महंगा, दरें बढ़ाने की तैयारी में टेलिकॉम कंपनियां

बताया जा रहा है कि तीनों किशोरियां कोमल (16), काजल (13) और रोशनी (17) दोपहर में मवेशियों के लिए चारा लेने खेत में गई थीं। देर शाम तक जब तीनों घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोगों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी। सूरजपाल के खेत में पहुंचे तो तीनों अचेत पड़ी थीं। एक ही दुपट्टे से तीनों के हाथ बंधे थे। कोमल और काजल की मौत हो चुकी थी। रोशनी की सांसें चल रही थीं।