बिलासपुर | जिले के भरवाडीह के जंगल से दो युवकों ने मुर्गी का अंडे समझकर राष्ट्रीय पक्षी “मोर” के चार अंडे घर ले आए । घर आने के बाद मुर्गियों के अंडे के साथ रखकर हेचिंग करने के बाद उन्हें पता चला कि ये मोर के अंडे है । जब इसकी जानकारी पड़ोसियों को लगाई तो उन्होंने इसकी जानकारी वन विभाग और पुलिस को दी| सूचना पर पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया |
बताया जाता है सीपत सर्किल के नरवाभाटा पोढ़ी स्थित मकान में दबिश देकर वन विभाग ने राष्ट्रीय पक्षी मोर के चार चूजे के साथ 35 वर्षीय मनमोहन सिंह रोहीदास और उसके भाई संजय सिंह रोहीदास को गिरफ्तार किया है । सीपत सर्किल प्रभारी अजय बेन ने बताया कि मनमोहन जंगल से लकड़ी चोरी करता है । उन्होंने बताया कि कई बार उसे रंगे हाथों पकड़कर अपराध दर्ज किया गया है । लेकिन वह कार्रवाई के बाद भी वह नहीं सुधरा । काफी दिनों से पकड़ने की कोशिश की जा रही थी ।
