रिपोर्टर – रफीक खांन
सुकमा / छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के सफाये के लिए जल्द ही एक प्रभावी अभियान चलाया जायेगा | प्रदेश में नक्सली उन्मूलन अभियान का जायजा लेने पहुंचे केंद्र सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार ने सुकमा में आला पुलिस अधिकारियों व जवानों का हौसला बढ़ाया | उन्होंने एक खास बैठक में अगली रणनीति पर चर्चा की | इस मौके पर सीआरपीएफ डीजी डाॅ. एपी महेश्वरी , विशेष महानिदेशक नक्सल छ.ग.अशोक जुनेजा ,बस्तर आईजी समेत आधा दर्जन वरिष्ठ केरिपु.बल व राज्य पुलिस के अधिकारी मौजूद थे |
एंटी नक्सल ऑपरेशन के संबंध में चर्चा करते आला अधिकारियों ने जिला सुकमा एवं तेलंगाना, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश .राज्य के सीमा क्षेत्र में नक्सल विरोधी ऑपरेशन में तेजी लाकर प्रभावी कार्यवाही करने पर रणनीति को अंतिम रूप दिया | कोबरा, सीआरपीएफ, एसटीएफ, डीआरजी के बलों एवं तेलंगाना व आंध्रप्रदेश पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर लगातार नक्सल ऑपरेशन संचालित करने के लिए जोर दिया गया । माओवादियों की उपस्थिति की सूचनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए |
सीएपीएफ बल एवं अन्तर्राज्यीय सीमा क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों के साथ सूचना के आदान-प्रदान करने तथा अन्तर्राज्यीय सीमा क्षेत्र में ऑपरेशन संचालित करने के पूर्व समन्वय स्थापित करने को लेकर अपनी रायशुमारी भी की गई । उच्च अधिकारियों ने ऑपरेशन टीम के कमाण्डरों से बातचीत कर उनका मनोबल भी बढ़ाया । इस दौरान सुकमा जिला में सेवा दे रहे सीआरपीएफ के डीआईजी एसपी के.एल ध्रुव एएसपी सुनील शर्मा सहित पुलिस सीआरपीएफ के आला अधिकारियों ने बैठक में अपने विचार रखे ।