छत्तीसगढ़ में अनियंत्रित कोयला उत्खनन से खदान धंसकने का अंदेशा, बड़ी आबादी खतरे में, जमीन धंसकने से दहशत, सड़कों पर बड़ी बड़ी दरारें, कई घरो में रत जगा तो कई लोग घर छोड़कर भागे, चिरमिरी में लोगो का हाल -बेहाल

0
8

मनेंद्रगढ़ / छत्तीसगढ़ के कोयला उत्पादक खदानों में से एक चिरमिरी इलाके में खदान धंसकने के अंदेशे से लोगो का हाल -बेहाल है | इस इलाके के हजारो घर परिवार पिछले तीन दिनों से रत जगा कर रहे है | चिरमिरी शहर के लोगो की चिंता इस बात को लेकर है कि कई स्थानों पर अचानक जमींन धंसकने लगी है | हल्दीबाड़ी के वार्ड क्रमांक 12 में जमीन के नीचे से भारी भरकम पत्थरों के गिरने – पटकने की आवाज सुनाई दे रही है |

लोगो के मुताबिक 01 फरवरी की रात से जमीन के भीतर से सुनाई दे रही आवाज अजीब किस्म की है | इस डरावनी आवाज की चर्चा कर रहे लोग उस समय दहशत में आ गए जब कालीबाड़ी जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे का एक बड़े हिस्से में दरार दिखाई दी | इस घटना के बाद से फैली दहशत से हजारो लोग अपने घरों से बाहर निकल आये | बताया जाता है कि दरार की चपेट में कई घर आ गए है | इन घरों की दीवारे जमीन में हो रही हलचल से फटने लगी है | मारे दहशत के कई लोगो ने अपने घरों से दूरिया बना ली है |

बताया जाता है कि पुलिस और प्रशासन को सूचना देने के बाद नगर निगम से दमकल विभाग की टीम भी मौके का जायजा लेने पहुची है | स्थानी वार्ड पार्षद राकेश पराशर के मुताबिक प्रशासन को जमीन में हो रही हलचल की जानकारी दी गई है | उनके मुताबिक प्रारंभिक तौर पर 50 से 60 घरो में नीव हिलने और दरार पड़ने की शिकायत आई है | उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी एसईसीएल के अधिकारियों को भी दी गई है |