बेकाबू कार ने ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही बाइक को मारी जबरदस्त ठोकर, एक की मौत , खतरनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

0
14

बलौदाबाजार /  छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से  सड़क हादसे का खतरनाक CCTV फुटेज सामने आया है | इसमें एक कार दूसरी कार को ओवरटेक कर रही थी | इसी दौरान सामने आ रही बाइक को सफ़ेद रंग की कार ने जबरदस्त ठोकर मार दी | हादसा इतना भयानक था कि बाइक में पीछे बैठा व्यक्ति हवा में उछल कर दूर जा गिरा | जबकि मोटर साईकिल चला रहा व्यक्ति इसकी चपेट में आ गया | इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई |      

घटना लवन चौकी के डोंगरीडीह गांव के पास की है | जानकारी के मुताबिक ग्रामीण बैंक के दो कर्मचारी 37 वर्षीय राकेश रॉय और 32 वर्षीय नवीन पासवान बाइक क्रमांक सीजी 04 एचवाई 7675 में सवार होकर बालौदाबाजार से कसडोल की तरफ जा रहे थे | इसी दौरान डोंगरीडीह गांव के पास तेज रफ्तार में आ रही कार क्रमांक सीजी 07 एवी 2211 ने सीधे बाइक को टक्कर मार दी | यह हादसा दूसरे कार को ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ है | सीसीटीवी में कैद तस्वीरों में भी साफ नजर आ रहा है कि कार सवार दूसरे कार को ओवरटेक करने के चक्कर में रॉंग साइड पर आ गया और सामने से आ रही बाइक से सीधे भिड़ंत हो गई |  इस हादसे में गंभीर रूप से घायल राकेश को ग्रामीणों की मदद से कसडोल शासकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने रायपुर रेफर कर दिया है | उधर घटना के बाद कार सवार ड्राइवर मौके से भाग गया और सीधे लवन चौकी में जाकर सरेंडर कर दिया | ड्रायवर के खिलाफ धारा 279, 321 के तहत कार्रवाई की गई है  

https://youtu.be/RV0dur7A2iw