अक्षय तृतीया पर नहीं खरीद पा रहे सोना? तो मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए खरीदें ये 4 चीजें….

0
46

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया को हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ और अबूझ तिथि माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कोई भी शुभ कार्य करने के लिए मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं होती, पूरा दिन ही मंगलमय होता है. यही वजह है कि लोग इस दिन सोने की खरीदारी को विशेष महत्व देते हैं. लेकिन हर किसी के लिए सोना खरीदना संभव नहीं होता, तो क्या ऐसे में मां लक्ष्मी की कृपा नहीं मिलेगी?

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025, बुधवार के दिन है. इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा से जीवन में अक्षय पुण्य, धन और समृद्धि का आगमन होता है. इसके अलावा इस दिन जमीन, वाहन, धातु आदि की खरीदारी शुभ मानी जाती है.

चांदी का सिक्का
अगर आप किन्हीं वजहों से अक्षय तृतीया के दिन सोना नहीं खरीद पा रहे हैं, तो मां लक्ष्मी की छवि वाला चांदी का सिक्का खरीदें. इसे घर की तिजोरी या पूजा स्थान में रखें. यह धन और सौभाग्य आकर्षित करता है.

तांबा या पीतल का बर्तन
तांबा और पीतल पवित्र धातुएं मानी जाती हैं और इनका संबंध आध्यात्म और लक्ष्मी तत्त्व से होता है. इस दिन कोई भी तांबे या पीतल का पात्र खरीदें. इसे रसोई या भंडार स्थान में रखें, लक्ष्मीजी का वास होगा.

पीली कौड़ी
पीली कौड़ी को भी धन की प्रतीक माना गया है. अक्षय तृतीया के दिन इसे लाकर घर की तिजोरी या पूजा स्थल में रखें. इससे धन का स्थायित्व बना रहता है और अकस्मात खर्च से राहत मिलती है.

पीली सरसों
पीली सरसों खरीदना और घर में रखना न केवल धन, बल्कि अन्न-समृद्धि का भी प्रतीक है. इसे घर के भंडार (जहां अनाज रखा जाता है) में रखें. मान्यता है कि इससे अन्न की कभी कमी नहीं होती.

अक्षय तृतीया पर करें ये छोटा सा उपाय
सुबह स्नान कर के भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें. पीली वस्तुओं का दान करें जैसे- हल्दी, चने की दाल, पीले वस्त्र. श्रीसूक्त या लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. NEWS TODAY इसकी पुष्टि नहीं करता है.)