यूक्रेन ने हमले को लेकर रूस को अंतरराष्‍ट्रीय अदालत में घसीटा, युद्ध के जरिए मासूमों के नरसंहार का आरोप

0
10

नई दिल्ली| यूक्रेन रूस के हमले का तो करारा जवाब दे ही रहा है, साथ ही अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर उसकी घेरेबंदी में भी जुट गया है. दरअसल यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने एलान किया है कि उनकी तरफ से अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में रूस के खिलाफ याचिका डाली गई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि रूस ने युद्ध के बहाने मासूम नागरिकों के खिलाफ नरसंहार किया है। साथ ही यूक्रेन ने रूस को सैन्य कार्रवाई रोकने का आदेश और सजा देने की मांग उठाई है। बताया गया है कि रूस के खिलाफ इस याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है।

वहीं अमेरिका और यूरोपीय देशों ने भी रूस पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इन देशों ने अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग परिचालन सिस्टम स्विफ्ट से रूस को बाहर करने का निर्णय़ लिया है. वहीं अमेरिका ने यूक्रेन को 35 करोड़ डॉलर की सैन्य मदद देने का निर्णय़ लिया है. वहीँ जर्मनी एक हजार एंटी टैंक हथियार औऱ 500 स्टिंगर मिसाइल उसे देने का ऐलान कर चुका है. रूस ने यूक्रेन को पड़ोसी मुल्क बेलारूस में बातचीत का भी प्रस्ताव दिया है. हालांकि यूक्रेन के राष्ट्रपति ने इस पेशकश को ठुकरा दिया है. उनका कहना है कि वो उस जगह पर रूस से बातचीत नहीं करेगा, जहां से उनके देश पर हमला हुआ है.