Site icon News Today Chhattisgarh

क्लर्क निकला करोडो का मालिक, ईओडब्ल्यू का छापा,पढ़े पूरी खबरे

भोपाल: उज्जैन में शिक्षा विभाग में क्लर्क के पद पर पदस्थ धर्मेंद्र चौहान के घर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने छापेमारी की. इस दौरान कार्रवाई में करोड़ों की चल अचल संपत्ति मिली है. EOW अधिकारी के अनुसार, आरोपी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष का पीए रह चुका है.

धर्मेंद्र चौहान के तीन ठिकानों पर टीम ने कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान उनके पास से करोड़ों की चल-अचल संपत्ति मिली है. EOW के अधिकारी के अनुसार, तीन आलीशान मकान, बड़नगर स्थित ग्राम धरेड़ी में करोड़ों की जमीन, ट्रैक्टर, थ्रेशर मशीन, चार पहिया वाहन, बैंक में कई लॉकर और एफडी आदि का रिकॉर्ड मिला है जिसकी जांच की जा रही है. फिलहाल धर्मेंद्र चौहान के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है.

EOW के एसपी दिलीप सोनी ने न्यूज़ चैनल आजतक से बात करते हुए बताया कि धर्मेंद्र सिंह चौहान वर्तमान में शिक्षा विभाग में बाबू है. आय से अधिक संपत्ति का एक मामला सामने आया था जिसमें EOW ने विधिवत उनके अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की. तलाशी के दौरान बहुत सारे दस्तावेज और कुछ वैल्यूएबल्स मिले हैं जिनके संबंध में आगे कार्रवाई की जा रही है. दिलीप सोनी ने बताया कि अभी चौहान के तीन स्थानों पर कार्रवाई चल रही है. इसमें बड़नगर गांव स्थित गोडाउन और एक घर के अलावा उज्जैन के दो मकान शामिल है.

Exit mobile version