
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके के पास एक दर्दनाक Udhampur Bus Accident हुआ है, जिसमें सीआरपीएफ की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में तीन बहादुर जवानों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हुए हैं। घटना कंडवा के समीप हुई, जहां से तुरंत पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए।
उधमपुर के एडिशनल एसपी संदीप भट ने बताया कि घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस घटना पर गहरा दुख जताया और एक्स पर लिखा, “उधमपुर के कंडवा-बसंतगढ़ इलाके में CRPF वाहन की दुर्घटना की खबर सुनकर मैं व्यथित हूं। वाहन में कई बहादुर जवान सवार थे।”
इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर की डिप्टी कमिश्नर सलोनी राय इस स्थिति पर व्यक्तिगत रूप से नजर बनाए हुए हैं और बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग कर रही हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शहीद जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, “सीआरपीएफ कर्मियों के शहीद होने से मैं बहुत दुखी हूं। हम उनकी सेवा को कभी नहीं भूलेंगे और उनके परिवारों के साथ हैं।”