उद्धव ठाकरे बोले- CM पद का मुझे मोह नहीं, लेकिन वापसी की नहीं छोड़ी है ज़िद

0
6

मुंबई. महाराष्ट्र में तेज़ी से बदलते घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उन्हें सीएम के पद से कोई मोह नहीं है. लेकिन उन्होंने ये भी कहा है कि इस पद पर बने रहने के लिए उन्होंने अपनी ज़िद नहीं छोड़ी है. उन्होंने ये बातें ज़िला प्रमुखों की बैठक में कही. बता दें कि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने ठाकरे के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है.

शिंदे ने दावा किया है कि उन्हें 40 से ज्यादा विधायकों का समर्थन हासिल है. लिहाज़ा ठाकरे सरकार की हालत कमज़ोर हो गई है. उद्धव ठाकरे ने जिला प्रमुखों के साथ मीटिंग में कहा, ‘मुझे सत्ता का लोभ नहीं है. इसलिए मैं वर्षा छोड़कर मातोश्री में आ गया. हम सबको एक साथ रह कर लड़ना है.’