Site icon News Today Chhattisgarh

Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने रूस को दी तगड़ी चोट, 14 खतरनाक ड्रोन को मार गिराया, फिर मॉस्को का उड़ाया मजाक

कीएव. Russia-Ukraine War: यूक्रेनी सेना ने रूस की ओर से बीती रात छोड़े गए 17 ड्रोन में से 14 को मार गिराने का दावा किया है. यूक्रेनी सेना ने बयान जारी करते हुए बताया कि ये सभी ईरान के बनाए शहीद ड्रोन थे, जिनमें से 13 को देश के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र ओडेसा में किया गया.

आर्मी कमांड ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर एक बयान में कहा, ‘कुल मिलाकर, 17 यूएवी (मानव रहित हवाई वाहन) अटैक रिकॉर्ड किए गए, जिन्हें संभवत: अज़ोव सागर के पूर्वी तट क्षेत्र से लॉन्च किया गया था.’

यूक्रेन के दक्षिण सैन्य कमान ने कहा कि एक ड्रोन ने ओडेसा क्षेत्र में एक उद्यम को टक्कर मार दी, जिससे वहां आग लग गई, जिसे सुबह तक बुझा लिया गया. कमांड ने एक बयान में कहा, ‘शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस ड्रोन हमले में कोई मानवीय नुकसान नहीं हुआ है.’

रूसी दावों का उड़ाया मजाक
इस बीच यूक्रेन के बखमुत शहर और उसके आसपास के इलाके में भीषण लड़ाई जारी है. इससे पहले कीव ने पूर्वी यूक्रेन के इस शहर के प्रशासनिक केंद्र पर कब्जा करने के रूसी दावों यह कहते हुए का मज़ाक उड़ाया कि उसके दुश्मनों ने ‘किसी तरह के शौचालय’ पर जीत का झंडा बुलंद किया था.

यूक्रेन और रूस की जंग अब अपने दूसरे साल में पहुंच गई है, जिसमें दोनों पक्षों से अब तक कई लोग हताहत हुए हैं और कई शहर बड़े पैमाने पर बमबारी से नष्ट हो गए हैं. इस दौरान बखमुत के खनन शहर और रसद केंद्र पर कब्जे के लिए जारी लड़ाई इस जंग के सबसे खूनी संघर्षों में से एक रही है.

Exit mobile version